सितम्बर माह के व्रत, त्योहार, श्राद्ध की तारीखें

 

जानि‍ए स‍ितंबर में कब क्‍या होगा


नया महीना स‍ितंबर शुरू होने जा रहा है। इस महीने में श्राद्ध पक्ष भी होगा। केवल श्राद्ध पक्ष ही नहीं बल्‍क‍ि पूरे महीने कुछ अन्‍य त्‍योहार एवं व्रत भी आएंगे। चलिए बताते हैं स‍ितंबर माह के व्रत एवं त्‍योहार और क‍िस दि‍न होगा कौन सा श्राद्ध।   
-एक स‍ितंबर को अनंत चतुर्दशी, श्री गणेश व‍िसर्जन, सत्‍यव्रत पूर्णिमा है। इस दिन सुबह 5:30 बजे से पंचक आरंभ होंगे।  
-दो स‍ितंबर से श्राद्धपक्ष का आरंभ। इस दि‍न पूर्ण‍िमा का श्राद्ध होगा। 
-तीन स‍ितंबर को प्रत‍िपदा का श्राद्ध।  
-चार स‍ितंबर को द्वि‍तीया का श्राद्ध।   
-पांच स‍ितंबर को तृतीया का श्राद्ध। 
-छह स‍ितंबर को चतुर्थी का श्राद्ध


-सात स‍ितंबर को पंचमी का श्राद्ध। 
-आठ स‍ितंबर को षष्‍ठी का श्राद्ध
-नौ स‍ितंबर को सप्‍तमी का श्राद्ध होगा। 
-दस स‍ितंबर को अष्‍टमी का श्राद्ध क‍िया जाएगा। 
-11 स‍ितंबर नवमी का श्राद्ध रहेगा। 
-12 स‍ितंबर को दशमी का श्राद्ध। 
-13 स‍ितंबर को एकादशी का श्राद्ध। इंद‍िरा एकादशी व्रत भी इसी द‍िन।  
-14 स‍ितंबर द्वादशी का श्राद्ध।  
-15 स‍ितंबर को त्रयोदशी का श्राद्ध और भौम प्रदेाष व्रत। 
-16 स‍ितंबर को चतुर्दशी का श्राद्ध।

-17 स‍ितंबर को प‍ितृ व‍िसर्जन अमावस्‍या, अमावस्‍या श्राद्ध, व‍िश्‍वकर्मा पूजा। 
-18 स‍ितंबर को पुरुषोत्‍तम मास का आरंभ। 
-27 सितंबर को कमला पुरुषोत्‍तमा एकादशी व्रत। 
-29 स‍ितंबर को भौम प्रदोष व्रत। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023