March maah ki पापमोचनी एकादशी व्रत कब है 2025

 पापमोचनी एकादशी व्रत कब है 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, 25 मार्च 2025 को एकादशी तिथि सुबह 05 बजकर 05 मिनट पर प्रारंभ होगी और 26 मार्च 2025 को सुबह 03 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि में पापमोचनी एकादशी व्रत 25 मार्च 2025, मंगलवार को रखा जाएगा।




पापमोचनी एकादशी व्रत पारण का समय- पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण 26 मार्च 2025, बुधवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 26 मार्च को दोपहर 01 बजकर 41 मिनट से शाम 04 बजकर 08 मिनट तक रहेगा। पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय सुबह 09 बजकर 14 मिनट है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत का पारण द्वादशी समाप्त होने से पहले करना अति आवश्यक है।


हरि वासर में न करें एकादशी व्रत पारण- एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान नहीं करना चाहिए। हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली चौथाई अवधि है। इसलिए एकादशी व्रत तोड़ने के लिए सुबह का समय सबसे उपयुक्त माना गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

Chot lgne ya cut jane pr kya kare...चोट लगने पर तुरंत करे ये घरेलू उपाय