घर की सुख-शांति बढ़ानी है तो बैंबू को रखें

घर की सुख-शांति बढ़ानी है तो बैंबू को रखें इस दिशा में

 बांस यानि बाम्बू प्लांट को शुभ माना जाता है। फेंग शुई के अनुसार जिस तरह बाम्बू प्लांट तमाम परेशानियों को झेल कर भी सीधा खड़ा रहता है, उसी तरह इंसान को भी जीवन में कभी घबरा कर झुकना नहीं चाहिए।
इस पौधे को शीशे के बतर्न में लाल धागों या रिबन से बांध कर रखने पर अधिक सफलता मिलती है। इनसे सौभाग्य और शुभ फल की प्राप्ति होती है। बाम्बू प्लांट्स को अपने फैमिली या दोस्तों को उपहार में भी दे सकते हैं।

बेहतर स्वास्थ्य के लिये
पूर्व दिशा में बैम्‍बू प्लांट को रखने से पूरे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

ज्‍यादा धन कमाने के लिये
घर में दक्षिण पूर्व कोना धन का होता है। इस स्थान पर बैम्‍बू प्लांट रखने से परिवार के धन का आगमन होता है।

कितने बैम्‍बू प्लान के पौधे रखें: मान्यता है कि बैम्‍बू प्लांट की संख्या का आपके सौभाग्य पर असर पड़ता है जैसे:
2 बैम्‍बू के पौधे प्यार और शादी के लिए

3 बैम्‍बू के पौधे लंबी उम्र, स्वास्थ्य और धन लाते हैं
4 बैम्‍बू के पौधे शैक्षणिक और कैरियर के लिए
6 बैम्‍बू के पौधे धन और समृद्धि पाने के लिए
7 बैम्‍बू के पौधे पूरे परिवार के स्वास्थ्य के लिए
8 बैम्‍बू के पौधे विकास और समृद्धि के लिए
10 बैम्‍बू के पौधे प्रतिनिधित्व और मानसिक शांति के लिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023