टोटका ही नहीं वास्तु दोष भी दूर करता है नींबू

आज हम बात करने जा रहे  नींबू से दूर होने वाले  वास्तु दोष को जिसके बारे में हम में से बहुत ही कम उनसे अवगत है.

सामान्यता आपने देखा होगा चौराहे पर नींबू को देखकर अक्सर लोग उनसे दुरी बना लेते है, क्यों की लोग नींबु का इस्तेमाल सिर्फ तांत्रिक टोटके करने में ही करते है.
लेकिन क्या आप जानते है की नींबु   तांत्रिक टोटके करने के अलावा, वास्तु दोष को दूर करने का भी काम  करता है. नींबू सेहत के लिए  और बुरी नजर से बचाने के लिए जितना मददगार होता है उतना ही वास्तु दोष को दूर करने में सहायक होता है.
नींबू का पौधा घर में होने से नकारात्मक शक्तिया घर में प्रवेश नहीं कर सकती है और यह घर और घर के सदस्यों को बुरी नजर से भी बचाता है.
अगर आपको धन हानि हुयी या दुकान, बिजनेस में हानि हो  रही हो तो एक कांच के गिलास में साफ पानी भर और उसमे नींबू डाल दे, जिससे वास्तु दोष दूर होंगे और  दुकान और बिजनेस में लाभ मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

March maah ki पापमोचनी एकादशी व्रत कब है 2025