घर में चल रही आर्थिक परेशानियों को महिलाएं ऐसे कर सकती हैं दूर

Vastu Tips for Money and Prosperity : घर में चल रही आर्थिक परेशानियों को महिलाएं ऐसे कर सकती हैं दूर

  



वास्‍तु के गजब उपाय

अगर आपके घर में आर्थिक द‍िक्‍कतें बढ़ रही हों। या परिवार के सदस्‍यों को आए द‍िन धन संबंधी समस्‍याएं झेलनी पड़ रही हों तो वास्‍तु में इसके ल‍िए कुछ खास उपाय बताए गये हैं। ज‍िन्‍हें घर की महिलाएं अपनाकर धन संबंधी सभी समस्‍याएं दूर कर सकती हैं। आइए ऐस्‍ट्रॉलजर प्रमोद पांडेय से जानते हैं क‍ि कौन से हैं ये उपाय…

मुख्‍य द्वार पर करें ये उपाय

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार गृह के मुख्य द्वार को गृहमुख माना जाता है। यह परिवार व गृहस्वामी की शालीनता, समृद्धि व विद्वता दर्शाता है। इसलिए मुख्य द्वार को हमेशा बाकी द्वारों की अपेक्षा बड़ा व सुसज्जित रखने की प्रथा रही है। इसल‍िए घर की महिलाओं को मुख्‍य द्वार पर कलश, नारियल व पुष्प, केले के पत्र या स्वास्तिक आदि से अथवा उनके चित्रों से सुसज्जित करना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि का वास होता है।

रोज करें ये उपाय

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार मुख्य द्वार हमेशा चार भुजाओं की चौखट वाला होना चाहिए। ज‍िसे क‍ि दहलीज भी कहते हैं। इससे निवास में गंदगी भी कम आती है तथा नकारात्मक ऊर्जाएं प्रवेश नहीं कर पातीं। इसलिए घर की महिलाओं को रोज सवेरे उठते ही मुख्य द्वार खोलते ही दहलीज पर जल छिड़कना चाहिए। ताकि रात में वहां एकत्रित दूषित ऊर्जाएं घुलकर बह जाएं और घर के अंदर प्रवेश न कर पाएं। ऐसा न‍ियम‍ित करने से सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-समृद्धि में वृद्धि होती है।

रोज सवेरे मुख्‍य द्वार पर बनाएं रंगोली

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार गृहिणी को चाहिए कि वह प्रातः सर्वप्रथम घर की साफ-सफाई करें या कराएं। इसके बाद स्वयं नहा-धोकर मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर एकदम सामने स्थल पर सामर्थ्‍य के अनुसार रंगोली बनाए। यह भी नकारात्मक ऊर्जाओं को रोकती है। मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर केसरिया, हरे व पीले रंग का कलर करवाना चाहिए। इससे धन-समृद्धि में वृद्धि होती है।

पाकशाला का यह न‍ियम न भूलें

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार खाना बनाना शुरू करने से पहले पाकशाला का साफ होना अति आवश्यक है। घर की महिलाएं को चाहिए कि मां अन्‍नपूर्णा को याद करके ईश्वर को याद करें और कहे कि मेरे हाथ से बना खाना स्वादिष्ट तथा सभी के लिए स्वास्थ्यवर्द्धक हो। ताकि सभी अच्‍छे से अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा परफॉर्म करें। ऐसा करने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। इसके अलावा पहली रोटी गाय, दूसरी पक्षियों और तीसरी कुत्ते के निमित्त बनाएं। तदुपरांत पर‍िवार का भोजन आदि बनाएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

Nails care and cleaning