घर में इन 6 गलतियों के बचना चाहिए

रसोईघर में इन 4 गलतियों के बचना चाहिए

  



 इन बातों से बढ़ता है वास्‍तुदोष


वास्‍तुशास्‍त्र हो या ज्‍योतिषशास्‍त्र रसोईघर की महत्‍ता को हर जगह बताया गया है। इसलिए कहा गया है क‍ि रसोईघर में काम करते समय कुछ बातों का व‍िशेष ख्‍याल रखना चाहिए। अन्‍यथा घर में वास्‍तुदोष बढ़ता है। साथ ही तमाम तरह द‍िक्‍कत भी आती हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं ये बातें ज‍िनका रखना चाहिए ख्‍याल...

1 इस गल‍ती से होती है धनहान‍ि

वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक रसोईघर में कभी भी जूते-चप्‍पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से व्‍यक्ति को आर्थिक नुकसान होता है। इसके अलावा कभी भी चाकू, कैंची या फिर किसी तरह की अन्‍य नुकीली चीजें भी रसोईघर की दीवार पर नहीं टांगनी चाहिए। वस्‍तुओं की यह स्थिति भी कई तरह की दिक्‍कतें खड़ी करती है।

2 ऐसा भूले से भी न करें

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार जब भी आप भोजन बनाएं तब पहली रोटी अलग साफ बर्तन में रख लें। इसके ऊपर आपने जो कुछ और भोजन बनाया है मसलन सब्‍जी या दाल उसे भी थोड़ा सा उस रोटी पर रखकर प्रणाम करें। इसके बाद उसे गाय माता को खिला दें। इसके बाद ही घर के सदस्‍यों को भोजन ग्रहण करना चाहिए। लेकिन कभी ऐसा संभव न हो तो स्‍वयं या पर‍िवारीजनों को भोजन परोसने से पहले गाय माता के लिए अलग से रोटी और अन्‍य भोजन निकालकर अलग रख दें। कहा जाता है कि जो भी जातक ऐसा करता है उसकी लाइफ में कभी भी धन संबंधी समस्‍या नहीं होती। साथ ही सेहत भी अच्‍छी रहती है।

3 ऐसे रखेंगे दूध तो बढ़ जाएंगी द‍िक्‍कतें

वास्‍तुशास्‍त्र कहता है कि रसोईघर में दूध रखते समय खास ख्‍याल रखना चाहिए। दूध कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा किसी न किसी बर्तन से ढक कर ही रखें। अन्‍यथा खुला हुआ दूध घर में कई तरह की परेशानियों को दावत देता है। यह आर्थिक, शारीरिक और मानसिक किसी भी तरह की हो सकती हैं।

4 इस द‍िशा का भोजन के ल‍िए न करें प्रयोग

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार रसोईघर में भोजन करने से कई तरह के ग्रह-दोषों से मुक्त‍ि मिलती है। लेकिन वास्‍तु के मुताबिक रसोईघर में जब भी भोजन करें तो द‍िशा का व‍िशेष ध्‍यान रखें। कभी भी रसोईघर के बीचोंबीच न बैठें। साथ ही भोजन करते समय पश्चिम और दक्षिण द‍िशा की ओर मुख न करें। यह शुभ नहीं होता है। रसोईघर में रखे गैस चूल्‍हे की भी स्थिति ऐसी हो कि वह बाहर से किसी को नजर न आए।
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023