जब बार-बार प्रयास करने में भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती तो

वास्तु टिप्स: ये सात चीजें रोक सकती हैं आपकी तरक्की, जानिए वास्तु उपाय


जब बार-बार प्रयास करने में भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती तो इस कारण उसके घर पर मौजूद कोई वास्तु दोष हो सकता है। घर पर अगर कोई वास्तु दोष है तो व्यक्ति को बाधाएं, बीमारियां और दुर्भाग्य उसका पीछा नहीं छोड़ती।


घर के अंदर कभी भी बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए। इससे घर का वास्तु बिगड़ता है और नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।



घर के उत्तर- पूर्वी हिस्सों में कभी भी भारी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। इससे घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है।


बिस्तर के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे रोग और मानसिक परेशानियां आती हैं।



देवी- देवताओं की खंडित मूर्तियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए।

बंद और टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है।



उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए। इस दिशा का सीधा संबंध पैसों और तरक्की से होता है।



पूजा और दान के लिए घर में लायी गई वस्तुओं को अधिक दिनों तक घर में नहीं रखना चाहिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

Chot lgne ya cut jane pr kya kare...चोट लगने पर तुरंत करे ये घरेलू उपाय