मेहँदी का गहरा रंग और उसे लम्बे समय तक रखने के तरीके
मेहँदी का गहरा रंग और उसे लम्बे समय तक रखने के तरीके | Mehndi Dark Colour And Long Lasting Tips in hindi
Mehndi (Heena) Dark Colour And Long Lasting Tips in hindi हमारे भारतीय समाज में मेहँदी काफी शुभ मानी जाती है, जो औरतों, लड़कियों की पहली पसंद होती है. मेहँदी को औरतों के सुहाग का प्रतीक माना जाता है. हर तीज, त्यौहार, शादी-विवाह या कोई भी ख़ुशी में मौके पर मेहँदी लगाने का प्रावधान है. मेहँदी एक कला है, जो सुंदर सुंदर डिजाईन को हमारे हाथ पैर में बना देती है. भारत में हर जाति, धर्म के लोग मेहँदी को शुभ मानते है, और इसे लगाते है. मेहँदी का रंग जितना गहरा होता है, कहते है प्यार उतना गहरा होता है.
मेहँदी का गहरा रंग और उसे लम्बे समय तक रखने के तरीके
Mehndi Dark Colour And Long Lasting Tips in hindi
भारत में शादी के समय दुल्हनों को मेहँदी लगाना एक रस्म होती है, जो ज्यादातर धर्मो में अपनाई गई है. दुल्हन की मेहँदी का रंग जितना गहरा होता है, कहते है उसका पति उससे उतना ही अधिक प्रेम रखता है. हर दुल्हन का सपना होता है, उसकी मेहँदी का रंग डार्क रचे. गहरे रंग की रची मेहँदी लगे हाथ, दुल्हन की सुसराल में भी वाह वाही करते है. मेहँदी लगाना सभी को पसंद होता है, लेकिन जब इसका रंग गहरा नहीं होता है तो मन ख़राब हो जाता है. मेहँदी का गहरा रंग और उसे देर तक रचे रहने के कुछ तरीके है, जिसे मैं आज आपके साथ साझा करती हूँ.
मेहँदी लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें (Things you do before applying mehndi) –
मेहँदी की डिजाईन पहले से चुन लें, जिससे आपको मेहँदी लगवानी है, उसको पहले से इन्फॉर्म करके, समय निश्चित कर लें.
अगर आप घर में तैयार करके मेहँदी लगाना चाहते है, तो उसकी तैयारी पहले से शुरू कर दें. क्यूंकि इसमें समय लगता है. वैसे आजकल बाजार में बनी मेहँदी की कोन मिलती है, जो कई वैरायटी में आती है.
मेहँदी लगाने से पहले हाथ पैर अच्छे से साबुन से धो लें, जिससे किसी तरह की गंदगी, तेल हाथ में न रहे, और मेहँदी गहराई तक पहुँच कर रंग ला सके. मेहँदी जितनी गहराई तक पहुंचेंगी, रंग उतना गहरा आएगा.
हाथ को धोने के बाद कोई क्रीम या तेल न लगायें.
मेहँदी लगाना शुरू करने से पहले, मेहँदी उससे जुड़ा समान सब रख लें जैसे पुराना कपड़ा, कैंची आदि. बार बार उठने से डिजाईन भी ख़राब होती है, और रंग भी अलग अलग चढ़ता है.
मेहँदी लगाते समय ज्यादा रोशनी वाले स्थान में बैठें.
मेहँदी शुरू करने से पहले आप वाशरूम भी होकर आयें, जिससे बीच में जाने की जरूरत न पड़े. और भी कोई जरुरी काम हों तो कर लें.
मेहँदी लगाते समय सूर्य की रोशनी में नहीं बैठना चाहिए, न ही मेहँदी को सूर्य की रोशनी में सुखाना चाहिए. इससे डिजाईन ख़राब होती है. हम चाहते है, मेहँदी जल्दी से सुख जाये, इसलिए सूर्य की रोशनी में सुखाने की कोशिश करते है, लेकिन मेहँदी सूखने में अपने हिसाब से समय लेती है, ऐसा कुछ करने से जल्दी नहीं सूखती है.
मेहँदी लगाने के बाद, वैक्सिंग, पेडीक्योर, मैनीक्योर नहीं करवाना चाहिए. इससे मेहँदी की उपरी लेयर निकल जाती है, और मेहँदी धुली धुली दिखने लगती है. आप ये मेहँदी लगवाने के पहले करें, फिर मेहँदी लगवाएं, इससे आपके हाथ,पैर भी सुंदर लगेंगें.
मेहँदी का गहरा रंग पाने के तरीके (How to Make Mehndi Darker for Hands) –
किसी भी त्यौहार या शादी के कम से कम 2 दिन पहले मेहँदी लगवाएं. इससे उस फंक्शन के दिन तक, आपकी मेहँदी का रंग बहुत गहरा और अच्छा हो जायेगा. मेहँदी लगाने के जस्ट दुसरे दिन मेहँदी अपने पुरे असर पर नहीं होती है, इसे भी चढ़ने में 1-2 दिन लगते है.
मेहँदी लगाने से पहले हाथों, पैरों में नीलगिरी का तेल लगायें, इससे खुशबू भी बहुत अच्छी आती है.
मेहँदी को अपने आप सूखने दें, पंखें या कूलर के सामने सुखाने की कोशिश नहीं करें, इससे डिजाईन ख़राब होगी. मेहँदी को ब्लो ड्रायर से भी नहीं सुखाना चाहिए, इससे भी डिजाईन ख़राब होती है.
मेहँदी जितनी देर तक लगी रहेगी, उसका रंग उतना ही गहरा आएगा. इसके लिए अगर आप रात को मेहँदी लगाते है और रात भर ऐसे ही रहने देते है तो 12 घंटों में इसका रंग बहुत अच्छा आ जायेगा. मेहँदी 10-12 घंटे लगे रहने से उसका कलर बढ़ता ही जाता है.
मेहँदी जब थोड़ी सूखने लगे तब, नीम्बू और शक्कर का मिक्सचर कॉटन की मदद से, हलके हाथों से लगायें. इससे मेहँदी की डिजाईन चिपकी रहेगी, और झरेगी नहीं. इससे आप लम्बे समय तक इसे अपने हाथ में लगाये रह सकते है. नीम्बू-शक्कर मिक्सचर की एक सिमित मात्रा ही लगायें, अधिक मात्रा से डिजाईन ख़राब हो जाएगी.
मेहँदी सुख जाने पर आप, आप लौंग का धुँआ भी ले सकते है. इसके लिए एक तवे पर 4-5 लौंग को डाल गर्म होने दें. जब इससे धुँआ निकलने लगे, तब अपने हाथ इसके उपर रख सेकें. ये तब तक करें, जब तक अधिक गर्म न लगने लगे. थोड़ी देर हटाकर फिर दौबारा करें.
10-12 घंटे बाद मेहँदी को झराकर, विक्स को अपने हाथ में लगायें, इससे गर्माहट मिलती, जिससे मेहँदी गहरा रंग लाती है.
आप मोम को घिस कर भी अपने हाथ में लगा सकते है.
इसके अलावा किसी आचार के तेल को हाथों में लगायें. इससे भी गहरा रंग आता है.
अगर आपने मेहँदी 2-3 घंटे में हटा दी है, तो भी कम से कम 10-12 घंटे मेहँदी में पानी न पड़ने दें.
कुछ लोग कहते है, मेहँदी लगे हाथों को पन्नी से ढक देने पर वो अधिक गहरा रंग लाती है. लेकिन ऐसा खुद से करना डेंजर है, इससे डिजाईन ख़राब हो सकती है. यह आप मेहँदी लगाने वाले से पूछ कर भी, उसकी मदद से कर सकते है. इसके अलावा आप किसी और से भी मदद ले लें, मेडिकल पेपर टेप को हाथों में लपेटा जा सकता है.
मेहँदी हटाने के तुरंत बाद, पानी नहीं डालना चाहिए.
मेहँदी लगे हाथों में पानी डालना भी पड़े, तो कभी दोनों हाथों को आपस में घिसना नहीं चाहिए.
पानी पड़ जाने के बाद, आप हाथों में पेट्रोलियम जेली लगा लें. इससे मेहँदी का रंग सुरक्षित रहेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें