Hariyali teej... हरियाली तीज
Hariyali Teej 2019 Green Bangles Significance:
जानें हरियाली तीज औरतें क्यों पहनती हैं हरी चुड़ियां, इस दिन क्या है इनका महत्व
Hariyali Teej 2019 Green Bangles Significance:
महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक हैं। इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त 2019 को है. हरियाली तीज के दिन झूला झूलने का भी काफी महत्व है. इस त्यौहार के 15 दिनों के बाद एक और तीज होती है जिसका नाम कजरी तीज है. इस फेस्टिवल को भी सभी जगह काफी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.
Hariyali Teej 2019 Green Bangles Significance: महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है हरियाली तीज 3 अगस्त 2019 को है. हरियाली तीज के दिन झूला झूलने का भी काफी महत्व है. इस त्यौहार के 15 दिनों के बाद एक और तीज होती है जिसका नाम कजरी तीज है. इस फेस्टिवल को भी सभी जगह काफी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. सारी महिलाआएं इस खास दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस खास दिन पर की राज्यों में इन नविवाहित लड़कियों को मायके बुलाया जाता है. इस दौरान उनके सुसराल में अपनी बेटी के साज सम्मान की सारी वस्तुएं भेजी जाती हैं.
यह त्योहार खासतौर पर महिलाओं का त्योहार है. वैसे तो इस त्योहार को भगवान शिव और माता पार्वती से जोड़ कर देखा जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत और पूजा के साथ-साथ सोल्ह श्रृंगार भी करती हैं. यह श्रृंगार वह अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करती हैं. ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीन के दिन अगर महिलाएं हरे रंग की कांच की चूडि़यां पहनती हैं तो इससे उनके पतियों की उम्र लंबी होती है. चालिए जानते हैं इस दिन हरे कांच की चूड़ियां पहनने का क्या महत्व है.
कुछ रगों को हिन्दूओं में काफी शुभ माना जाता है. हरे रंग को काफी शुभ माना जाता है, खासतौर से सावन में हरे रंग का बेहद ही महत्व होता है. इस रंग को जीवन और खुशियों का प्रतिक होता जाता है. शादीशुदा औरते हरे रंग की चुडियां पहनती हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें