बच्चो की यूनिफॉर्म को नए जैसा कैसे बनाये रखे
क्या हर धुलाई के बाद आपके बच्चे का युनिफॉर्म फीका लग रहा है? उनकी चमक वापस लाने के लिए इन आसान सुझावों का पालन करें।
बार-बार धुलाई और सुखाने के बाद सभी रंगीन कपड़े फीके होने लगते हैं. हम अपने कपड़ों को धोना बंद तो नहीं कर सकते, लेकिन हम निश्चित ही ऐसी तकनीकें अपना सकते हैं जो उनकी चमक को कायम रखने में मदद करते हैं|
नीचे दिए गए सुझावों से उनकी चमक वापस लाने में मदद मिलेगी।
अपने वॉशिंग लोड में आधा गिलास भर व्हाइट विनेगर डालें| इससे डिटर्जेंट का असर सुधारने में मदद मिलेगी और आपके कपड़े मुलायम बने रहेंगे|
युनिफॉर्म को वॉश करने से पहले उल्टा कर दें क्योंकि ड्रम और ड्रायर के कारण फैब्रिक के फाइबर्स टूट सकते हैं क्योंकि कपड़े एक दूसरे के साथ टकराते हैं|
कपड़ों का रंग फीका पड़ने से बचाने के लिए अपने कपड़ों को धूप से दूर हवा में सुखाएं।
कपड़ों को गर्म के बजाय ठंडे पानी में धोएं, इससे आपके रंगीन कपड़े न सिर्फ चमकदार बने रहते हैं, बल्कि ये ऊर्जा और आपके पैसे भी बचाता है।
ड्राइंग सायकल को टालें. वॉशिंग मशीन में सुखाना सुविधाजनक होता है लेकिन अक्सर इसे मटीरियल खिंच जाता है।
जब तक बच्चा युनिफॉर्म २-३ बार न पहन ले तब तक युनिफॉर्म नहीं धोएं. धोने के बजाय उन्हें सिर्फ हवा में सुखाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें