मार्बल की सफाई कैसे करे उसको चमकदार कैसे बनाये रखे
क्या आपके नए घर की फ्लोरिंग पुरानी सी लग रही है? इन नुस्खों से बनाइए मार्बल फ्लोरिंग को नए जैसा
मार्बल फर्श के अन्य प्रकारों की तुलना में चमकदार और टिकाऊ होता है लेकिन इसे फीका पड़ने से और धब्बों से बचाने के लिए ध्यान से सफाई की ज़रूरत होती है|
यह गाइड आपकी मार्बल फ्लोरिंग की चमक को नए करने के सुझावों की सूची दे रहा है|
फर्श को साफ करके धूल और गर्द हटा दें|
उस पर 2-2 चम्मच खाने का सोडा और विम डिशवॉशिंग लिक्विड बाल्टी भर गर्म पानी में लेकर पोछा लगाएं|
खाने के सोडे और विनेगर का पेस्ट बनाइए| उसे धब्बों पर रगड़िए और उसे पन्नी से ढॅंक दें और रात भर रहने दें. अगली सुबह, उसे खुरच दीजिए
और साबुन से साफ कीजिए|अपनी मार्बल फ्लोरिंग को चमक देने के लिए बॉक्स भरकर सफेद चॉक को पीस कर बारीक पावडर बना लीजिए
और उसे साफ, सूखे मार्बल पर छिड़क दीजिए. माइक्रो फाइबर कपड़े से उसे गोलाकार रूप से चमकाएँ|
चॉक पावडर को मुलायम, गीले कपड़े से पोंछ दें जिससे सारा अवशेष हट जाए और फिर से उसे सूखे कपड़े से साफ करके चमकाएँ|
सिर्फ पानी से ही लगातार साफ करने, क्लीनिंग सोल्यूशन को नहीं बदलना और गंदे पोंछे का उपयोग करने से मार्बल फीका और पुराना सा लग सकता है. इसीलिए इन आदतों को छोड़िए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें