हर मनोकामना पूर्ति के लिए घर में छिपकली दिखते ही ये करे

 छिपकली को देखते ही डाले ये चीज, नहीं रहेगी पैसों की किल्लत




शगुन शास्त्र के अनुसार छिपकली का किसी विशेष समय पर दिखना बहुत शुभ माना गया है।

शगुन शास्त्र के अनुसार छिपकली का किसी विशेष समय पर दिखना बहुत शुभ माना गया है। इसके अलावा छिपकली का शरीर पर गिरना या जमीन पर गिरना शुभ माना गया है। छिपकली का शरीर पर गिरना भविष्य में होने वाले शुभ-अशुभ का संकेत देता है।


इसके अलावा छिपकली शरीर के किस हिस्से पर गिरी है यह भी शुभता और अशुभता का संकेत देता है। शास्त्रों में प्रचलित मान्यता के अनुसार अगर छिपकली दिवाली की रात को दिख जाए तो उस घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसके अलावे यह भी मान्यता है कि उसके आने से उस घर में सुख-समृधि बनी रहती है।

शगुन शास्त्र के अनुसार आज हम आपको ये बता रहे हैं कि छिपकली को देखकर कौन से टोटके करने पर धन योग के दरवाजे खुल जाते हैं। जब भी आपको घर में दीवार पर छिपकली दिखे तो तुरंत मंदिर में या भगवान की मूर्ति के पास रखा कुमकुम-चावल ले आएं और इसे दूर से ही छिपकली पर छिड़क दें। ऐसा करते हुए अपने मन की किसी मुराद मन ही मन बोलें और यह कामना करें कि वह पूरी हो जाए। माना जाता है कि छिपकली एक पूजनीय जीव है और इसकी पूजा से घर में धन संबंधी समस्या दूर होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

Nails care and cleaning