अहोई अष्टमी का व्रत...कैसे रखें इस दिन उपवास ?

संतान की दीर्घायु और कल्याण के लिए माताएं अहोई अष्टमी का व्रत सोमवार को रखेंगी। दिनभर व्रत  रहकर माताएं सोमवार को तारामंडल के उदय होने पर तारों को अघ्र्य देकर व्रत खोलेंगी और कुछ माताएं चंद्रमा को अघ्र्य देकर व्रत खोलेंगी।
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को अहोई माता का व्रत रखा जाता है। इस दिन अहोई माता (पार्वती) की पूजा की जाती है। अहोई व्रत रखकर माताएं अपनी संतान की रक्षा और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं। जिन लोगों के संतान नहीं हो पा रही हैं उनके लिए यह व्रत विशेष है। अहोई के दिन विशेष उपाय करने से संतान की उन्नति और कल्याण होगा।
इस बार सोमवार को अहोई अष्टमी के दिन चंद्रमा पुण्य नक्षत्र में रहेगा। इसके अलावा इस दिन साध्य योग और सर्वाथ सिद्धि योग बन रहा है। इस कारण यह अहोई अष्टमी की पूजा का समय और भी ज्यादा खास बन रहा है। 21 अक्तूबर 2019 को शाम पांच बजकर 42 मिनट से शाम छह बजकर 59 मिनट तक पूजा का शुभ मुहुर्त रहेगा। इस मुहुर्त में माताएं के अहोई अष्टमी की पूजा करने से न केवल उनकी संतान की उम्र लंबी होगी बल्कि संतान की सभी परेशानियां भी समाप्त हो जाएंगी। इसके साथ ही इस दिन अभिजीत मुहुर्त और अमृत काल मुहुर्त होने के कारण पूजा का शुभ फल प्राप्त होगा।

कैसे रखें इस दिन उपवास ?

- प्रातः स्नान करके अहोई की पूजा का संकल्प लें

- अहोई माता की आकृति , गेरू या लाल रंग से दीवार पर बनायें

- सूर्यास्त के बाद तारे निकलने पर पूजन आरम्भ करें

- पूजा की सामग्री में एक चांदी या सफ़ेद धातु की अहोई ,चांदी की मोती की माला , जल से भरा हुआ कलश , दूध-भात, हलवा और पुष्प , दीप आदि रखें .

- पहले अहोई माता की , रोली , पुष्प,दीप से पूजा करें , उन्हें दूध भात अर्पित करें

- फिर हाथ में गेंहू के सात दाने और कुछ दक्षिणा (बयाना) लेकर अहोई की कथा सुनें

- कथा के बाद माला गले में पहन लें और गेंहू के दाने तथा बयाना सासु माँ को देकर उनका आशीर्वाद लें

- अब चन्द्रमा को अर्घ्य देकर भोजन ग्रहण करें

- चांदी की माला को दीवाली के दिन निकाले और जल के छींटे देकर सुरक्षित रख लें।

अष्टमी तिथि प्रारंभ- 21अक्टूबर 2019 को सुबह 6:44 से
अष्टमी तिथि समाप्त- 22 अक्टूबर 2019 को 5:25 तक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023