2019 की करवा चौथ कब है? जानिए तिथि, तारीख और खास संयोग
Karwa Chauth 2019 Date and Day: करवा चौथ कब है? जानिए तिथि, तारीख और खास संयोग
Karwa Chauth 2019 Date and Day: Karwa Chauth date, Shubh Muhurat, special coincidence: यह व्रत सूर्योदय होने से पहले आरंभ किया जाता है और सूर्यास्त के बाद चाँद निकलने तक रखा जाता है।
Karwa Chauth 2019 Date: सामाजिक मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं यदि करवा चौथ व्रत का विधिवत पालन करें तो उनके पति की आयु लंबी होती है।
Karwa Chauth 2019, Date, Puja Vidhi, Muhurt:
करवा चौथ कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार यानि साल 2019 में करवा चौथ का का व्रत 17 अक्टूबर दिन गुरूवार को रखा जाएगा। इस व्रत में महिलाएं बिना जल ग्रहण किए व्रत रखतीं हैं और रात के वक्त चाँद निकलने के बाद व्रत का पारण करती हैं। सामाजिक मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं यदि करवा चौथ व्रत का विधिवत पालन करें तो उनके पति की आयु लंबी होती है। साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। यह व्रत सूर्योदय होने से पहले आरंभ किया जाता है और सूर्यास्त के बाद चाँद निकलने तक रखा जाता है। इस व्रत को लेकर एक मान्यता यह भी है कि इसमें सास अपनी बहू को सरगी देती है जिसे लेकर व्रती महिला व्रत की शुरूआत करती है।
करवा चौथ कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार यानि साल 2019 में करवा चौथ का का व्रत 17 अक्टूबर दिन गुरूवार को रखा जाएगा। इस व्रत में महिलाएं बिना जल ग्रहण किए व्रत रखतीं हैं और रात के वक्त चाँद निकलने के बाद व्रत का पारण करती हैं। सामाजिक मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं यदि करवा चौथ व्रत का विधिवत पालन करें तो उनके पति की आयु लंबी होती है। साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। यह व्रत सूर्योदय होने से पहले आरंभ किया जाता है और सूर्यास्त के बाद चाँद निकलने तक रखा जाता है। इस व्रत को लेकर एक मान्यता यह भी है कि इसमें सास अपनी बहू को सरगी देती है जिसे लेकर व्रती महिला व्रत की शुरूआत करती है।
बन रहा है ये खास संयोग (Karwa Chauth 2019 Date in India)
करवा चौथ पर इस बार रोहिणी नक्षत्र और मंगल का विशेष शुभ संयोग बन रहा है। करवा चौथ पर बनने वाला यह संयोग 70 साल बाद बन रहा है। ज्योतिष के जानकार पंडित धनंजय पांडेय के मुताबिक करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र और मंगल का योग अत्यधिक मंगलकारी है। इसके अलावा इस करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र के साथ सत्यभामा और मार्कण्डेय योग भी बन रहा है जो अन्य योगों की तुलना में शुभकारी है। यह शुभ संयोग भगवान श्रीकृष्ण और सत्यभामा के मिलन के समय बना था।
करवा चौथ तिथि (Karwa Chauth 2019 Tithi)
17 अक्टूबर, 2019, दिन-गुरूवारकरवा चौथ पूजा मुहूर्त- शाम 05 बजकर 50 मिनट से 07 बजकर 05 मिनट तक।कुल अवधि (पूजा के लिए)- 01 घंटा 15 मिनटकरवा चौथ व्रत समय- सुबह 06 बजकर 23 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक।व्रत की अवधि- 13 घंटे 15 मिनट।करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का समय- 08 बजकर 16 मिनटचतुर्थी तिथि की शुरूआत- 17 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 48 मिनट सेचतुर्थी तिथि का समापन- 18 अक्टूबर सुबह 07 बजकर 29 मिनट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें