शाम के वक्त क्यों नहीं लगाते झाड़ू? तुलसी का पौधा भी छूना है वर्जित क्यों?

 शाम के वक्त क्यों नहीं लगाते झाड़ू? तुलसी का पौधा भी छूना है वर्जित

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, व्यक्ति को शाम के वक्त झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर से लक्ष्मी चली जाती है साथ ही घर में आर्थिक तंगी भी हो जाती है.



आपने अक्सर अपने घर के बड़ों से कहते सुना होगा कि शाम के वक्त झाड़ू मत लगाया करो या शाम के वक्त तुलसी का पौधा मत छुआ करो. पर क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों या इसके पीछे क्या कारण हैं.

 हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इसके पीछे कई नकारात्मक कारण छिपे हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शाम के वक्त झाड़ू क्यों नहीं लगानी चाहिए...

शाम के वक्त झाड़ू क्यों नहीं लगानी चाहिए?

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शाम के वक्त झाड़ू लगाने से लक्ष्मी बाहर की तरफ चली जाती है, जिसके कारण घर में आर्थिक तंगी हो जाती है. और लोगों को धन की कमी होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं पुराने जमाने में जब बिजली नहीं होती थी तब सूरज डूबने के वक्त झाड़ू लगाने से घर का समान गलती से बाहर चला जाता था. जिसके बाद ये नियम बनाया गया कि शाम होने से पहले झाड़ू लगा लें. दिन ढ़लने के बाद झाड़ू ना लगाएं.


शाम के वक्त क्यों नहीं छूना चाहिए तुलसी का पौधा?

तुलसी का पौधा शाम के वक्त छूने से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि शाम के वक्त तुलसी को छूने या जल देने से वे नाराज हो जाती हैं, जिसके कारण लक्ष्मी भी रूठ जाती है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे पर यदि दीपक जलाया जाए तो लक्ष्मी की कृपा बरसाती है. ऐसे में शाम के वक्त इसे छूने से लक्ष्मी गुस्सा हो जाती है, जिसके कारण घर में आर्थिक तंगी आ सकती है. कहते हैं कि शाम के वक्त तुलसी जी आराम करती हैं. ऐसे में उन्हें छूने पर वे गुस्सा हो जाती हैं, वहीं वैज्ञानिकों की मानें तो रात के वक्त पौधों को इसलिए नहीं छूना चाहिए क्योंकि उनका भी सोने और जागने का समय निश्चित होता है. यदि रात के समय उन्हे पानी दिया जाए तो उनकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और वे मुरझा सकते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023