रोजना सुबह उठकर 5 काम करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा प्राप्त की जा सकती है.

 खुशहाल जीवन की कामना प्रत्येक व्यक्ति करता है. साथ ही इंसान की चाहत होती है कि उसे जीवन में आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े. लेकिन कई बार कठिन परिश्रम करने के बावजूद भी धन का बचत नहीं हो पाता है. ऐसे में व्यक्ति के मन में निराशा घर कर जाती है. इस कारण से कई बार तो मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. शास्त्रों के मुताबिक मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ होना भी जरूरी होता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, रोजना सुबह उठकर 5 काम करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा प्राप्त की जा सकती है. 



1 अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन खुशनुमा गुजरता है. दिन खुशहाल रहे इसके लिए सुबह उठकर सबसे पहले आपने ईष्ट देव का स्मरण करना चाहिए. उसके बाद हथेलियों के दर्शन करने चाहिए. हाथों के देखते हुए, "कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्" इस मंत्र को बोलना शुभ माना गया है. इतना करने के बाद हथेलियों को चेहरे पर फेरना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से ब्रह्मा जी, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है.

2 सुबह उठकर सबसे पहले हथेलियों के दर्शन करने के बाद पैरों को जमीन पर रखने से पहले धरती को प्रणाम करना चाहिए. धरती हमारे भार को सहन करती हैं, इसलिए उनका शुक्रिया किया जाता है.

3 सूर्योदय के पहले उठने के बाद शौच आदि कार्यों से निवृत होकर स्नान करें. इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को जल अर्पित किया जाता है. सूर्य देव को अर्पित किए जाने वाले जल में लाल फूल, रोली मिलाया जाता है. इसके बाद ओम् सूर्याय नमः मंत्र को बोलते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है.

4 सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद तुलसी में भी जल चढ़ाया जाता है. तुलसी में जल अर्पित करते वक्त 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय' यह मंत्र बोला जाता है. तुलसी में जल अर्पित करने के बाद उसके नीचे दीया भी जलाया जाता है. मान्यता है कि रोजाना सुबह ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथसाथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

 5 घर में नमक-पानी का पोछा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक सूर्योदय से पहले पानी में नमक मिलाकर घर में पोछा लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है. साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है.









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023