जुलाई माह में पड़ने वाले तीज त्यौहार/ इस माह कौन कौन से त्यौहार आएंगे
व्रत त्यौहार in जुलाई 2020: देवशयनी एकादशी, नाग पंचमी, हरियाली तीज,चंद्र ग्रहण सहित ये हैं जुलाई के व्रत त्योहार
जुलाई 2020 में व्रत त्यौहार जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में देवशयनी एकादशी, हरियाली तीज, नाग पंचमी, मंगला गौरी व्रत सहित कई प्रमुख व्रत-त्योहार आएंगे। इसी महीने में चंद्र ग्रहण भी है। 20 जुलाई को श्रावण अमावस्या भी मनाई जाएगी। ये व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट हम यहाँ दे रहे हैं। इसे आप अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
01 जुलाई, बुधवार- देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत प्रारम्भ - देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का विश्राम काल आरंभ हो रहा है। इस दिन से ही चार्तुमास आरंभ हो जाएगा।
02 जुलाई, बृहस्पतिवार - वसुदेव द्वादशी, प्रदोष व्रत, जपादार्वती व्रत वार। 2 जुलाई को शुक्ल प्रदोष व्रत रखा जाएगा। प्रदोष व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रखा गया है। यह व्रत प्रति माह में दो बार त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है। एक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी में और दूसरी कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी में। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह व्रत महत्वपूर्ण होता है।
04 जुलाई, शनिवार- चौमासी चौदस, कोकिला व्रत, पूर्णिमा उपवास
05 जुलाई, रविवार- हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु पूर्णिमा का पावन उत्सव मनाया जाता है। इस साल यह तारीख 5 जुलाई को पड़ रही है। 5 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा का पावन उत्सव मनाया जाएगा। आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन चंद्र ग्रहण बी पड़ रहा है।
06 जुलाई, सोमवार- सावन प्रारम्भ, श्रावण सोमवार व्रत, श्रावण का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस विशेष माह में भगवान शिव के भक्त उनकी उपासना करते हैं। सावन सोमवार के व्रत रखें जाते हैं। यह महीना 6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जो 3 अगस्त रहेगा। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन भोले शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
08 जुलाई, बुधवार- जपार्श्वति व्रत समाप्त, संकष्टी चतुर्थी। 8 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। संकष्टी चतुर्थी से आशय परिस्थिति को रहने वाली चतुर्थी तिथि से है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि संकष्ट के दिन गणपति की पूजा-आराधना करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं।
16 जुलाई, बृहस्पतिवार-कामिका एकादशी, कर्क संक्रांति। 16 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु जी को समर्पित है।
18 जुलाई, शनिवार- प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी। 18 जुलाई को मासिक शिवरात्रि में व्रत रखा जाएगा। इसी तिथि को श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि भी पड़ रही है।
20 जुलाई, सोमवार- श्रावण अमावस्या, दृश्य अमावस्या, सोमवती अमावस, हरियाली अमावस्या, श्रावण सोमवार व्रत उत्तर, आदि अमावस्या। 20 जुलाई को श्रावण मास की अमावस्या तिथि पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अमावस्या तिथि पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए कर्मकांड किया जाता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान किया जाता है।
23 जुलाई, बृहस्पतिवार- हरियाली तीज। 23 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जाएगी। हरियाली तीज का त्योहार विशेष रूप से महिलाओं के द्वारा मनाया जाता है। इस त्योहार में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।
25 जुलाई, शनिवार- नाग पश्मी, कल्की जयंती, स्कंद षष्ठी। नाग पंचमी का त्योहार इस महीने की 25 तारीख को मनाया जाएगा। हर साल नाग पंचमी का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा का विधान है।
30 जुलाई, बृहस्पतिवार - श्रावण पुत्रदा एकादशी। श्रावण पुत्रदा एकादशी इस बार 30 जुलाई को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को शारण पुत्रदा एकादशी के नाम पर जाना है। संतान सुख के लिए यह व्रत भगवान विष्णु जी के लिए रखा जाता है।
31 जुलाई, शुक्रवार- वरलक्ष्मी व्रत। धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी से जुड़े वरलक्ष्मी सबसे बड़ा व्रत माना जाता है। इसे 31 जुलाई को रखा जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें