किस समय के सपने होते हैं पूरे what time dreams come true
किस समय के सपने होते हैं पूरे
Swapna Shastra: सपना आने का समय (Dream Time) यह भी तय करता है कि उसका फल कितने समय बाद मिलेगा.
कमोबेश हर आदमी कभी न कभी सपने देखता ही है. उनमें से कुछ अच्छे होते हैं कुछ बुरे होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपने शुभ-
सपनों को लेकर अक्सर मन में जिज्ञासा होती है कि क्या देखा हुआ हर सपना सच होगा. इसे लेकर भी स्वप्न शास्त्र में कई बातें बताई गईं हैं. जिसमें बताया गया है कि किस समय में देखे गए सपने सच होते हैं.
ऐसे सपने होते हैं सच
सपने रात के किसी भी पहर में देखे गए हों या दोपहर की नींद में देखे गए हों. इनमें से कुछ सच होते हैं और कुछ नहीं. कह सकते हैं कि कुछ सपने फल देते हैं और कुछ सपने बेनतीजा होते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने देखने का समय बताता है कि वह हकीकत में बदलेगा या नहीं.
रात के 10 बजे से 12 बजे के बीच देखे गए सपने कोई फल नहीं देते हैं. आमतौर पर यह सपने दिन में हुई घटनाओं का ही दिमाग पर असर होता है.
- रात 12 बजे से 3 बजे के बीच देखे गए सपने सच हो सकते हैं लेकिन उन्हें सच होने में अमूमन 1 साल तक का समय लग जाता है.
- वहीं ब्रम्ह मुहूर्त यानि कि सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच देखे गए ज्यादातर सपने सच हो जाते हैं. ये 1 से 6 महीनों के बीच फल देते हैं
दोपहर में देखे गए सपनों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह सच नहीं होते हैं.
इसलिए सच होते हैं सुबह के सपने
यह वो समय होता है जब व्यक्ति अपनी आत्मा के बहुत करीब होता है. साथ ही इस समय दैवीय शक्तियां सक्रिय होती हैं और उसका असर धरती की हर जीव-निर्जीव चीज पर पड़ता है. इसलिए ब्रम्ह मुहूर्त में जागने और भगवान की आराधना करने के लिए कहा जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)
For business and collaboration
Email
Robineetu96@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें