जीवन को सफल और सरल बनाने के उपाय
जीवन को सफल और सरल बनाने के उपाय
१ जीवन में एक योग्य सतगुरु बनाकर अपने गुरु मंत्र का श्रद्धा से जप करने से सद्गुरु भवसागर से पार लगा देते हैं
२ प्रतिदिन प्रातः काल 7 बार ओम जप करने से पूरा दिन अनुकूल व्यतीत होता है मन मस्तिष्क से ताज की रहती है
३ प्रतिदिन प्रातः काल पक्षियों को दाना व पानी रखने से आयु एवं श्री में वृद्धि होती है
४ प्रतिदिन गो सेवा से व्यक्ति अनेक संकटों से मुक्त हो जाता है
५ मनुष्य जीवन में तत्व ज्ञान ब्रह्म ज्ञान प्राप्त करके परमात्मा को जानने से जीवन में किसी प्रकार का अभाव में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं रहती क्योंकि फिर इस संसार से मोह माया मिट जाती है
६ जन्मोत्सव या वर्ष में एक बार अपनी आयु के बराबर कैद पक्षों को खरीद कर उन्हें खुले आकाश में उड़ा देने से आयु वैश्य में वृद्धि होती है
७ महालक्ष्मी में मां दुर्गा की आराधना करते समय रुई की बत्ती के स्थान पर कलावा प्रयोग करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
८ प्रत्येक गुरुवार को पक्षियों एवं गाय को मीठी पीली रोटी देने से बृहस्पति ग्रह की शांति होती है यह प्रयोग विवाह योग्य युवक-युवती भी कर सकते हैं
९ घर के पेरेंडे जिसे गनोची भी कहते हैं या फिर यह कहे कि जल रखने के स्थान पर एक दीपक में प्रतिदिन थोड़ा कपूर में दो लोग रखने से सुख-शांति बनी रहती है
१० गणेश चतुर्थी या दिवाली के रात्रि में सफेद रंग के हकीक यानी कि पत्थर में भगवान गणपति व लक्ष्मी जी को स्पर्श कराकर लाल रेशमी रुमाल में बांधकर तिजोरी या गले में रखने से व्यापार में उन्नति मिलती है वह आर्थिक हानि रूकती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें