कब होगी दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशमी की पूजा ? जानें, कब है कौन सी तिथि
Navratri 2020 Ashtami Navami aur dashmi Date: कब होगी दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशमी की पूजा ? जानें, कब है कौन सी तिथि
Navratri 2020: देशभर में इन दिनों नवरात्रि (Navratri) के त्यौहार की रौनक है.वहीं, हर बार की तरह ही इस बार भी दुर्गा अष्टमी (Ashtami), महानवमी (Maha Navami) और दशहरा (Dussehra) की तिथियों को लेकर लोगों में दुविधा है.

Navratri 2020 Ashtami Navami Date: कब होगी दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशमी की पूजा ? जानें, कब है कौन सी तिथि
Navratri 2020 Ashtami Navami Date: देशभर में इन दिनों नवरात्रि (Navratri) के त्यौहार की रौनक है. मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्तों का आना जाना लगा हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से हर साल की तरह इस साल तो मंदिरों में बहुत भीड़ नहीं है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालू माता के दर्शन करने जा रहे हैं. वहीं, हर बार की तरह ही इस बार भी दुर्गा अष्टमी (Ashtami), महानवमी (Maha Navami) और दशहरा (Dussehra) की तिथियों को लेकर लोगों में दुविधा है. बहुत से लोग अष्टमी तिथि को ही हवन करके और कन्या पूजन (Kanya Pujan) करके मां दुर्गा की विदाई कर देते हैं. तो वहीं, कुछ लोग नवमी तिथि को हवन करके माता की विदाई करते हैं. अगर बात की जाए तिथियों की तो, हिंदू पंचाग (Hindu Panchang) के हिसाब से चंद्र तिथि के अनुसार त्योहार मनाए जाते हैं. ऐसे में कोई तिथि 9 तो कोई तिथि 12 घंटे की होती है. इस वजह से कई बार तिथियों को लेकर लोगों के बीच भ्रम पैदा हो जाता है. तो दुविधा में पड़ जाते हैं कि किस तिथि को अष्टमी होगी और किस तिथि को नवमी. तो आइए आप सभी की उसी दुविधा को दूर करते हुए जानते हैं इस बार किस दिन कौन सी तिथि पड़ रही है.
कब है अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि ? (Navratri 2020 Ashtami Navami and Dussehra Date)
पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर शुक्रवार सुबह 06:57 से अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी, जो 24 अक्टूबर सुबह 6:58 तक रहेगी. उसके बाद 24 अक्टूबर को ही नवमी तिथि 06:58 से आरंभ होकर 25 अक्टूबर सुबह 7:41 तक रहेगी. तो वहीं, दशमी तिथि 25 अक्टूबर को 7:41 से आरंभ होगी, जो 26 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे तक रहेगी. इस तरह से 25 अक्टूबर को ही दशमी तिथि लगने के कारण इसी दिन दशहरा मनाया जाएगा. इसी तिथि के अनुसार आप हवन, कन्या पूजन और दशहरे का पर्व मना सकते हैं.
अष्टमी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 23, 2020 को सुबह 06:57 मिनट पर
अष्टमी तिथि समाप्त - अक्टूबर 24, 2020 को सुबह 06:58 तक
नवमी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 24, 2020 को सुबह 06:58 मिनट पर
नवमी तिथि समाप्त - अक्टूबर 25, 2020 को सुबह 07:41 तक
दशमी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 25, 2020 को सुबह 07:41 मिनट पर
दशमी तिथि समाप्त - अक्टूबर 26, 2020 को सुबह 09:00 तक
इस साल अष्टमी तिथि 23 अक्टूबर को सुबह 6.57 बजे से शुरू होगी, जो अगले दिन 24 अक्टूबर की सुबह 6.58 बजे तक है। ऐसे में महा अष्टमी का व्रत 23 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन देवी महागौरी की पूजा की जाती है।
शारदीय नवरात्रि महानवमी तीथि
इस वर्ष, महानवमी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 06.58 से शुरू होगी, यह अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को सुबह 07 बजे तक जारी रहेगी। ऐसे में 24 अक्टूबर को महानवमी का व्रत रखना है। महानवमी।
कन्या पूजन
इस साल कन्या पूजन या कुमारी पूजा 24 अक्टूबर को की जानी है।
दुर्गाप्रतिमा विसर्जन
मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन 26 अक्टूबर, सोमवार को होगा। उस दिन, सुबह 06.29-08.43 के बीच दुर्गा का विसर्जन करना चाहिए।
दशहरा या विजयदशमी
शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि 25 अक्टूबर को सुबह 07.41 बजे से शुरू होकर 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक है। ऐसे में विजयदशमी या दशहरा का त्यौहार रविवार, 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें