कहीं दर्पण तो नहीं बना रहा आपको बदनसीब, रखें इन 7 बातों का ध्यान

कहीं दर्पण तो नहीं बना रहा आपको बदनसीब, रखें इन 7 बातों का ध्यान



दर्पण आपके घर में भी होगा। हर सुबह उठकर आप अपनी सूरत इसमें देखकर सजते संवरते होंगे और अच्छे द‌िखने पर खुद की तारीफ भी करते होंगे। कहीं घर बाहर जाना हो तब भी आप दर्पण के सामने कुछ पल के ल‌िए जरूर खड़े होकर उसमें खुद को न‌िहारते होंगे। यानी दर्पण आपके जीवन का एक अहम ह‌िस्सा है। कुछ लोग तो अपने वॉलेट और पर्स में भी दर्पण रखते हैं ताक‌ि जैसे ही लोगों के बीच में जाना हो उससे पहले खुद के सांवार लें। लेक‌िन चेहरा संवारने वाला दर्पण कई बार क‌िस्मत भी ब‌िगाड़ने का काम करता है ऐसा वास्तु व‌िज्ञान का कहना है।


दर्पण न बना दे आपको बदनसीब, रखें इन बातों का ध्यान



वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार दर्पण सकारात्मक और नकारात्मक उर्जा में फर्क नहीं करता है उसके सामने जैसी उर्जा आती है उसे वापस पलट देती है इसल‌िए दर्पण को वास्तु व‌‌िज्ञान में बहुत ही महत्व द‌िया गया है। वास्तु वैज्ञान‌िक घर के वास्तु दोष को दूर करने के ल‌िए दर्पण का भी प्रयोग करते हैं। कई वास्तु वैज्ञान‌िक मानते हैं क‌ि दर्पण को लेकर हुई गलती लोगों स्वास्‍थ्‍य, धन और उन्नत‌ि में बाधक भी बन जाती है इसल‌िए दर्पण का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ करना चाह‌िए।


शयन कक्ष में दर्पण नहीं रखें। अगर ऐसा करना कठ‌िन हो तब दर्पण को ऐसे रखें क‌ि सुबह ब‌िस्तर से उठते ही उसमें आपकी सूरत नहीं देखे यानी दर्पण ब‌िस्तर के सामने नहीं हो।
दर्पण न बना दे आपको बदनसीब, रखें इन बातों का ध्यान



दर्पण का शीशा चटक गया हो तो उसे घर में नहीं रखें। दरार वाले शीशे से लौटने वाली रोशनी घर पर नकारात्मक प्रभाव डालती है इससे पर‌िवार के सदस्यों के बीच दूर‌ियां बढ़ती है। ऐसे दर्पण में चेहरा देखने से स्वास्‍थ्य की हान‌ि होती है।
दर्पण न बना दे आपको बदनसीब, रखें इन बातों का ध्यान


दर्पण के ल‌िए घर में उत्तर, पूर्व और उत्तर पूर्व द‌िशा द‌िशा को वास्तु व‌िज्ञान में शुभ माना गया है इससे सकारात्मक उर्जा का प्रवेश घर में होता है।
दर्पण न बना दे आपको बदनसीब, रखें इन बातों का ध्यान



गोल आकृत‌ि का दर्पण वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार अनुकूल नहीं होता है। आयताकार और वर्गाकार दर्पण का प्रयोग वास्तु के ह‌िसाब से अच्छा होता है।
दर्पण न बना दे आपको बदनसीब, रखें इन बातों का ध्यान


घर के दक्ष‌‌िण या पश्‍च‌िम द‌िशा द‌िशा में दर्पण का होना कष्टकारी होता है। इसल‌िए इस द‌िशा में दर्पण नहीं लगाएं।
कहीं दर्पण तो नहीं बना रहा आपको बदनसीब, रखें इन 7 बातों का ध्यान




दर्पण पर धूल म‌िट्टी नहीं जमने दें और यह भी ध्यान रखें क‌ि आपके घर में बेसमेंट है या नैऋत्य कोण यानी दक्ष‌िण पश्च‌िम में टॉयलेट-बाथरूम है तो पूर्वी दीवार पर एक वर्गाकार दर्पण लगाएं इससे वास्तु दोष दूर होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

March maah ki पापमोचनी एकादशी व्रत कब है 2025