राहु की दशा से उनके डर से मुक्त हो जाइए अपना ये उपाय
यदि आपकी कुंडली में राहु नीच का होकर बैठा है या किसी भी प्रकार से मंदा हो रहा है तब ऐसी स्थिति में करें मात्र पांच उपाय और राहु के डर से मुक्त हो जाइये।
1.ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाकर रखें।
2.माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाएं।
3.नारियल के पेड़ को जल चढ़ाएं।
4.हाथी को खाना खिलाएं।
5.शौचालय, सीढ़ियां और स्नानघर को साफ सुथरा रखें।
6.भोजन कक्ष में ही भोजन करें।
7.मांस और मदिरा से दूर रहें।
8.भैरू महाराज को कच्चा दूध या शराब चढ़ाएं।
9.गुरुवार का व्रत रखें।
10.प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें