खटमल



कई बार ऐसा भी होता होगा कि जब आप सुबह सोकर उठते होंगे तो आपके पूरे शरीर पर लाल दाने या चकत्ते नजर आते होंगे. अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपको समझ आ जाएगा कि ये लाल दाने एक पैटर्न में हैं. दरअसल ये कुछ और नहीं बल्क‍ि आपके बिस्तर में छिपे खटमल हैं.
खटमल है क्या?
खटमल छोटे परजीवी होते हैं जो बिस्तर और गद्दों में पनप जाते हैं. ये लाल-भूरे रंग के और चपटे होते हैं. ये परजीवी इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते हैं. एक मादा खटमल अपने पूरे जीवनकाल में दो सौ से चार सौ अंडे देती है.
कैसे पनपते हैं खटमल?

खटमल गंदगी में पनपने वाला कीट है. बहुत दिनों तक बिस्तर को धूप नहीं दिखाने, सीलन और गंदगी के चलते ये पनप जाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि बिस्तरों को धूप लगाते रहे।
कैसे जानें कि आपके बिस्तर में खटमल हैं? 
अगर सुबह सोकर उठने के बाद आपको खुजली होती है और रैशेज नजर आते हैं तो हो सकता है कि आपके बिस्तर में खटमल हों.
किसी कीट के काटे के निशान आपको साफ नजर आएंगे और ये संख्या में बहुत अधि‍क होंगे.

- हो सकता है आपके कपड़ों पर रस्टी निशान नजर आए.
- अगर इंफेक्शन बहुत अधिक है तो सकता है कि आपके शरीर से बदबू भी आए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

Nails care and cleaning