रक्षाबंधन

     इसबार 26 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार...Raksha bandhan 2018: जानिये, कब है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha bandhan 2018: हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन के ठीक सात दिन बाद अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है.  रक्षाबंधन का त्योहार राखी के नाम से भी प्रचलित है. हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक रक्षाबंधन इस बार 26 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन का पार्व है. बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और उसके लंबे उम्र की कामना करती है. भाई अपनी बहन को वचन देता है कि वह ताउम्र उसकी रक्षा करेगा. इस पर्व की सबसे खास बात यह है कि इसे सिर्फ हिन्दू ही नहीं, बल्कि अन्य धर्म के लोग जैसे कि सिख, जैन और ईसाई भी हर्षोल्लास के साथ इसे मनाते हैं.

इस बार रक्षाबंधन का पर्व 26 अगस्त को सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाएगा. इस बार 26 अगस्त रविवार है. साल 2017 में रक्षाबंधन 7 अगस्त को था. लेकिन 7 अगस्त को चंद्रग्रहण भी था. ग्रहण लगने के कारण राखी मनाने का समय 3 घंटे से भी कम था.


इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा सूर्योदय से पूर्व ही समाप्त हो जाएगी. इसलिए लोगों के पास रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का भरपूर समय होगा. सावन माह की पूर्णिमा तिथि 25th अगस्त 2018, शनिवार को शाम 03:16 से शुरू हो जाएगी. जिसका समापन 26th अगस्त 2018, रविवार को शाम 05:25 पर होगा.

जानिये,  भाई की कलाई पर राखी बांधने का सबसे शुभ समय क्या है.

रक्षाबंधन 2018 राखी बांधने का मुहूर्त 2018

रक्षाबंधन 2018 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त : सुबह 05:59am से शाम 5:25pm तक

  आशा करती हूं ये पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

Nails care and cleaning