Make life easy and success..जीवन को सफल और सरल बनाने के उपाय- part2

सब कुछ करके देख लिया व्रत, नियम, वास्तु,मंत्र जाप, सब कुछ पर लाइफ ऐसे की ऐसे कोई परिवर्तन नही।अगर आप भी अपनी लाइफ में परेशान हैं सब कुछ try कर लिया पर फिर भी कुछ कमी है तो एक बार इन points को भी आजमा कर देख लीजिए----

                   Part-2


1.  जन्मोत्सव या साल में एक बार अपनी आयु के बराबर कैद पक्षियों को खरीदकर उन्हें खुले आसमान में छोड़ देने से आयु व श्री में वृद्धि होती हैं।


2.   माँ लक्ष्मी व माँ दुर्गा की पूजा करते समय रुई की बत्ती की जगह कलावा प्रयोग करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


3.    प्रतिदिन केसर या कुमकुम मिला केसर का तिलक लगाने से हर काम मे सफलता के लिए योग बनते है।


4.      प्रतिदिन माँ तुलसी में जल चढ़ाने से व शालिग्राम को केसर का तिलक करने से आयु व श्री में वृद्धि होती हैं साथ ही शरीर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती हैं व्यक्ति का आभामंडल में एक विचित्र चमक दिखाई देती है आभामंडल चमत्कारिक रूप से बढ़ता है।


5.       प्रतिदिन जो रविवार को छोड़कर मा तुलसी की7 परिक्रमा लेता है व माँ तुलसी के पौधे के समीप108 बार"ॐ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या ॐ नमो नारायण" का जाप करता ह उस साधक का आभामंडल साफ व विस्तृत हो जाता हैं।


6.      व्यापारिक या किसी भी काम के लिए घर से निकलते समय केसर मिला मीठा दही का सेवन करने से प्रत्येक काम मे पूरी सफलता के योग बनते हैं। विद्यार्थी भी इस प्रयोग का लाभ उठा सकते हैं।


7.         इंटर व्यू या किसी भी काम के लिए घर से निकलते समय दही का तिलक करने से काम मे सफलता के योग बनते हैं।


8.           दुकान या ऑफिस जाते समय केसर का सेवन करने से व्यापार में सफलता के योग बनते हैं।


9.          महामृत्युंजय मंत्र को108 बार नियमित रूप से बोलने से आकाल म्रत्यु व रोगों से मुक्ति मिलती है।


10.       नित्य प्रातः व रात्रि में सोते समय राम, राम का जप करने से संकट कटते हैं।


11.         जिस घर में प्रातः व संध्या के समय कनकधारा यंत्र के समक्ष कनकधारा स्त्रोत का पाठ होता है वहाँ लक्ष्मी अनेक पीढ़ियों तक वास करती हैं यह मा लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का सरल व अचूक उपाय है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

Nails care and cleaning