सिल्क के पुराने कपड़ों की चमक वापिस लाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

 

सिल्क के पुराने कपड़ों की चमक वापिस लाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स




अगर आप सिल्क के पुराने कपड़ों को एक बार फिर से नए जैसा शाइनी बनाना चाहती हैं तो इन आसान टिप्स का सहारा ले सकती हैं।


वैसे तो हर फैब्रिक का अपना एक अलग लुक व खासियत होती है। लेकिन अगर बात सिल्क की हो तो यह ना सिर्फ बेहद एक्सपेंसिव नजर आता है, बल्कि आपको एक रॉयल अहसास भी करवाता है। हालांकि इस फैब्रिक के साथ एक समस्या यह होती है कि इसे अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। अगर सिल्क के कपड़ों की सही तरह से देखभाल ना की जाए तो इससे ना वह सिर्फ दागदार हो जाते हैं, बल्कि उनकी चमक भी कहीं हो जाती है।


ऐसे में सिल्क के कपड़े जल्द ही पुराने नजर आने लग जाते हैं और फिर उन्हें पहनने का मन नहीं करता। हो सकता है कि आपके साथ भी अक्सर यह समस्या होती हो। ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि सिल्क के कपड़ों की चमक को बरकरार रखा जा सके। मसलन, सिल्क के कपड़ों को हाथ से धोना चाहिए। साथ ही इसे बार-बार धोने से बचना चाहिए, ताकि कपड़ा जल्द पुराना नजर ना आए।

वहीं अगर गलती से सिल्क के कपड़ों पर दाग लग जाए तो उसे तुरंत क्लीन कर देना चाहिए ताकि उस पर दाग ना रह जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सिल्क के कपड़ों की चमक को वापिस लौटाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी अपने फेवरिट सिल्क क्लॉथ को हमेशा नए जैसा रख पाएंगी-


Shine In Dull Silk Clothes धोएं सही तरह से 

अगर आप चाहती हैं कि आपके सिल्क के कपड़े लंबे समय तक यूं ही नए जैसे बने रहें, इसके लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से क्लीन करें। सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हर बार पहनने के बाद आपको सिल्क के कपड़ों को नहीं धोना चाहिए, क्योंकि वह काफी सेंसेटिव होते हैं और बार-बार धोने से उनकी चमक कहीं खो जाती हैं। अगर आप सिल्क के कपड़ों को धो रही हैं तो इसे क्लीन करने के लिए हैंड वॉश तकनीक सबसे बेहतर मानी जाती है। इसके लिए आप एक बाल्टी में ठंडा पानी मिलाएं और इसमें थोड़ी मात्रा में माइल्ड लॉन्ड्री डिटर्जेंट मिलाएं। अब इसमें इन सिल्क के कपड़े को डालें और हल्का रब करें। ध्यान रखें कि आप कपड़े को बहुत जोर से रगड़े नहीं, साथ ही इससे लंबे समय तक ना भिगोएं, इससे सिल्क के कपड़े को नुकसान पहुंचता है।


यूं लौटाएं चमक

अगर आपके सिल्क के कपड़े की चमक कहीं खो गई है और आप उसे वापिस लाना चाहती हैं तो इस तरीके को अपनाएं। इसके लिए आप हल्के गुनगुने या रूम टेंपरेचर पानी में, कुछ डिसटिल्ड विनेगरर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब सिल्क के कपड़े को इसमें भिगोएं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे 10 मिनट से अधिक समय के लिए ना भिगोएं। अब कपड़े को सिरके के पानी से निकाल दें। इसे सामान्य पानी से रिंस करके हवा में सूखने दें। इस तरीके को अपनाकर ना सिर्फ सिल्क के कपड़े की चमक वापिस आती है, बल्कि यह तरीका पसीने के दाग से छुटकारा पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर दाग हों हटाने

सिल्क से दाग हटाने के लिए कभी भी स्पॉट ट्रीटमेंट तकनीक को ना अपनाएं, क्योंकि ये आमतौर पर कठोर होते हैं और आपके सिल्क फैब्रिक को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके बजाय, पूरे सिल्क के कपड़े को धो लें। दाग से छुटकारा पाने के लिए आप सिल्क क्लॉथ को डिटर्जेंट के पानी में सोक कर सकती हैं। अगर सिल्क के कपड़े पर दाग लग जाए तो उसे क्लीन करने के लिए आप तुरंत एक साफ कपड़े को गीला करें और दाग को साफ़ करें, हालांकि इसे स्क्रब ना करें। इसे सूखने दें और बाद में पूरे कपड़े को धो लें।

ना करें यह गलती

अगर आप चाहती हैं कि आपके सिल्क के कपड़े की चमक जल्द फीकी ना पड़े, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। मसलन, आप सिल्क के कपड़े पर ब्लीच और क्लोरीन का इस्तेमाल ना करें। यह स्थायी पीलेपन का कारण बनते हैं और सिल्क को कमजोर करते हैं। इसके अलावा इन्हें वॉशिंग मशीन में ड्राई करने की भूल भी ना करें। वहीं अगर आप सिल्क कपड़े को क्लीन कर रही हैं तो कपड़े के गीले होने पर उसे रगड़ने या ट्विस्ट करने से बचें, क्योंकि यह फैब्रिक के थ्रेड को कमजोर करता है।


सिल्क आउटफिट्स (Silk outfits) जितने महंगे होते हैं, कैरी करने पर ये लुक भी उतना ही रॉयल (Royal) देते हैं. लेकिन जितना कम्फर्टेबल इनको कैरी करना है इनकी देखरेख भी उतनी ही मुश्किल (Difficult) होती है. दरअसल आम फेब्रिक के मुकाबले सिल्क के कपड़ों पर दाग-धब्बे लगना बेहद आसान होता है और ये दाग-धब्बे हाइलाइट भी ज्यादा होते हैं.इनको साफ़ करना काफी मुश्किल भरा काम है इसलिए लम्बे समय तक लोग सिल्क आउटफिट्स को साफ करने से बचना चाहते हैं. लेकिन यहां हम आपको सिल्क के कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे हटाने के कुछ टिप्स दे रहे हैं. जिनको फॉलो करके आप आसानी के साथ कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को हटा सकते हैं. आइये जानते हैं कि सिल्क के कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को किस तरह से छुड़ाया जा सकता है.

माइल्ड डिटर्जेंट से करें साफ़

सिल्क के कपड़े से दाग-धब्बे हटाने के लिए सबसे पहले पानी को गुनगुना कर लें. फिर टब में थोड़ा सा पानी लेकर इसमें एक चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर डालें. जब ये पानी में घुल जाये तब कपड़े की दाग वाली जगह को इस घोल में भिगोकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें. फिर हल्के हाथों से धीरे-धीरे रगड़ कर दाग को साफ़ करें. अगर आप पूरी ड्रेस धोना चाहते हैं तो यही प्रोसेस अप्लाई करें. फिर साफ़ पानी से धो लें.


विनेगर से करें साफ़


कपड़े से दाग-धब्बे हटाने के लिए आप एक चम्मच व्हाइट विनेगर को दाग वाली जगह पर डालें और एक मिनट तक ऐसे ही रखा रहने दें. इसके बाद हल्के हाथों से दाग को रगड़ कर छुड़ाएं. ध्यान रहे बहुत ज़ोर से कपड़े को न रगड़ें. फिर साफ़ पानी से धो लें.

ये बरतें सावधानियां


कपड़े को धोने से पहले उसके लेबल पर दिए निर्देश ध्यान से पढ़ें.


कपड़ों पर अगर ड्राई क्लीन के लिए निर्देश हैं तो इनको घर में साफ़ न करें.


सिल्क के कपड़ों को हमेशा डिटर्जेंट या माइल्ड शैंपू से ही साफ करें.


सिल्क आउटफिट से दाग-धब्बे हटाने के लिए पूरा ऑउटफिट को नहीं बल्कि धब्बों वाली जगह को ही साफ़ करें.


पूरी ड्रेस धोने के लिए पहले कपड़े का कोई एक कोना साफ़ करें फिर रिजल्ट देखने के बाद ही पूरी ड्रेस धोयें.


जिस जगह पर दाग-धब्बे लगे हैं कोशिश करें कि पहले उस हिस्से को धोकर दाग निकाल दें.


सिल्क के कपड़ों से दाग हटाने के लिए एकदम ठंडे या ज्यादा गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.


अगर आप पूरी ड्रेस ही धो रहे हैं तो इनको निचोड़ने की जगह सूखे तौलिए पर रखकर पानी निकालें.


सिल्क के कपड़ों को कभी भी तेज़ धूप में न सुखायें बल्कि पंखे या नेचुरल एयर में सूखने दें.


कपड़ों को धोने में ज्यादा देर न लगायें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

रेशम एक खजाना है और आपको लंबे जीवन के लिए बस बुनियादी चीजों का पालन करने की जरूरत है।


साड़ी पर ज्यादा परफ्यूम से बचें। चूंकि सिल्क में जरी परफ्यूम होता है जो जरी का आकर्षण छीन लेता है और इसलिए कुछ समय बाद आप जरी को काला करते हुए देख सकते हैं।

रोल प्रेस या आयरन तभी करें जब आप पहनने वाले हों। लोग रेशम की साड़ियाँ और ड्राई वॉश, आयरन पहनते हैं और उन्हें अगले पहनने के लिए तैयार रखते हैं, भले ही उनका अक्सर उपयोग न किया गया हो। रोल प्रेस या आयरन तभी करें जब आप कुछ दिन पहले पहनने वाले हों।

तह बदलते रहें। महीने में एक बार फोल्ड बदलते रहें ताकि आप अपनी साड़ी को कलर फेड से बचा सकें। टसर सिल्क या ऑर्गेना सिल्क को बार-बार न बदलने पर फोल्ड टू फोल्ड होने का खतरा अधिक होता है।

जब आप अपने रेशम को मोड़ते हैं तो सुनिश्चित करें कि यह खुला मुड़ा हुआ है। कवर से बचना होगा।

अगर आपके पास असली ज़री रेशम है तो बेहतर होगा कि इसे थोड़ी देर के सूती कपड़े से एक साथ मोड़ें।

इतना ही। धन्यवाद







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023