सिल्क कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे हटाने और चमक बनाए रखने के लिए इन तरीकों से करें देखभाल

सिल्क कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे हटाने और चमक बनाए रखने के लिए इन तरीकों से करें देखभाल



सिल्क की साड़ी हो या कुर्तों पर लगे दाग-धब्बों को हटाना बहुत ही

 मुश्किल टास्क होता है साथ ही इन्हें घर पर धोना भी। तो आइए जानते हैं इन्हें घर पर धोने और रख-रखाव के तौर तरीके।


सिल्क के कपड़े देखने में बहुत ही खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं लेकिन जब बात रख-रखाव की हो, तो इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। किसी भी तरह के दाग-धब्बे सिल्क के कपड़ों पर बहुत ज्यादा हाइलाइट होते हैं और इन्हें हटाना और भी मुश्किल होता है। तो आइए जानते हैं सिल्क आउटफिट्स की साफ-सफाई से लेकर उनके रख-रखाव के तौर-तरीकों के बारे में।


सिल्क के कपड़ों को धोने से पहले ध्यान रखें ये बातें




1. गुनगने पानी का ही करें इस्तेमाल।


2. सिल्क के कपड़ों को धोने के लिए बहुत गर्म या बहुत ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।




3. अगर उन कपड़ों पर निर्देश दिया है ड्राई क्लीन का, तो इन्हें घर पर धोने का रिस्क बिल्कुल भी न लें।




4. सिल्क के कपड़ों को धोने के लिए हमेशा ही डिटर्जेंट या माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। साबुन कपड़ों की चमक छीन सकता है।


5. कपड़ों को धोने से पहले उसका कोई एक कोना पानी में भिगोकर देख लें कि इनसे रंग तो नहीं निकल रहा। अगर निकल रहा हो तो ड्राई क्लीन करवाएं।




सिल्क फैब्रिक पर लगे दाग-धब्बों को ऐसे करें दूर




1. पुराने और सूखे दाग-धब्बों को छुड़ाना बहुत ही मुश्किल होता है। तो जैसे ही इन पर हल्का सा भी तेल, चाय या क्रीम आदि के निशान लगें तुरंत इन्हें हटा लें।




2. नींबू का रस और विनेगर का मिक्सचर हर तरह के दाग-धब्बे को छुड़ाने के लिए बेस्ट होता है।




3. सिल्क फैब्रिक पर लगे दाग को निकालने में अगर ये सारी चीज़ें कारगर साबित न हों तो ड्राई क्लीन का ऑप्शन है बेस्ट।




जब घर पर धोएं सिल्क के कपड़े


1. गुनगुने पानी में डिटर्जेंट की कुछ बूंदे डालकर सिल्क कपड़ों को धोएं। इसके अलावा माइल्ड शैंपू और बॉडी वॉश का भी इस्तेमाल इन्हें धोने के लिए किया जा सकता है। इससे उनकी चमक सालों-साल बरकरार रहेगी।


बाज़ार में आजकल कई तरह के डिटर्जेंट मिलते हैं सिल्क कपड़ों में लगे को निकालने के लिए। लेकिन, आप हमेशा ही माइल्ड डिटर्जेंट ही इस्तेमाल करें। हार्ड डिटर्जेंट के इस्तेमाल से रंग छोड़ने या फिर ख़राब होने का अधिक चांस रहता है। ऐसे में माइल्ड डिटर्जेंट और पानी का मिश्रण तैयार करने के बाद दाग वाली जगह को इस मिश्रण में भिगोकर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। 5 मिनट बाद सॉफ्ट हाथों से रगड़कर साफ कर लीजिए। ध्यान रहे 5 मिनट से अधिक डिटर्जेंट मिश्रण में सिल्क के कपड़ों को न छोड़े।


2. सिल्क के कपड़ों को 5 मिनट से ज्यादा पानी में न रखें।




3. डिटर्जेंट वाले पानी से कपड़ों को निकाल दें। अब सादे पानी में विनेगर की कुछ बूंदे डालकर उसमें कपड़ों को डालें। इससे उनपर लगा डिटर्जेंट पूरी तरह से हट जाएगा। फिर साफ पानी में डालकर निकाल लें।


सिल्क के कपड़ों से किसी भी दाग को आसानी से निकालने के लिए विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आसानी से दाग निकल जाते हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर एक से दो चम्मच विनेगर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए। कुछ देर बाद नॉर्मल पानी गिराकर हाथों से रगड़े। एक से दो बार ऐसा करने के दाग आसानी से निकल जाते हैं। दाग निकलने के बाद सिल्क कपड़े को तेज धूप में सूखने के लिए न रखें


4. सिल्क के कपड़ों का पानी निकालने के लिए इन्हें तेजी से न निचोड़े, बल्कि सूखे टॉवल पर रखकर उसे रोल कर पानी निकालें जिससे ये खराब नहीं होंगे।


दाग निकालने से पहले और दाग निकलते समय सावधानियां बरतने की ज़रूरत है, उतना ही दाग निकालने के बाद है। सिल्क के कपड़ों से दाग निकालने के बाद तेज धूप नहीं बल्कि, ठंडी जगह सूखने के लिए रखें। इसके अलावा सिल्क के कपड़ों का पानी निकालने के तेजी से अधिक न निचोड़े। सूखने के बाद आयरन करते समय भी आपको सावधानी ज़रूर रखें।


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट neetutomarblogspot के साथ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023