फर्नीचर को दीमक से कैसे बचाये


प्रोफेशनल सलाह लेना हमेशा ही समझदारी भरा होता है। फिर भी, यदि प्रकोप उतना बुरा नहीं है तो आप नीचे दिए गए सुझावों का पालन करके दीमकों से छुटकारा पा सकते हैं।

1) धूप

अपने दीमक प्रभावित लकड़े के फर्नीचर को २-३ दिनों तक धूप में रखें। दीमक गर्मी नहीं सह सकते हैं और आसानी से मर जाते हैं. इस तरीके से फर्नीचर की नमी से छुटकारा पाने में भी मदद मिलती है, जिससे आप दीमकों का प्रकोप बढ़ने से रोक सकते हैं।

2) कार्डबोर्ड का उपयोग करके
      ट्रैप (जाल) बिछाएँ

कार्डबोर्ड को पानी से गीला करें ताकि उससे अलग गंध आए और फिर उसे प्रभावित जगह के पास रख दें।कुछ ही घंटों में, आप देखेंगे कि दीमक कार्डबोर्ड पर चिपके होंगे। उनसे छुटकारा पाने के लिए कार्डबोर्ड को फेंक दें या जला दें।

3) बोरिक एसिड का छिडकाव करें

स्प्रे बॉटल में पानी भरकर उसमें २ बड़े चम्मच बोरैक्स पावडर मिलाएं। उसे प्रभावित जगहों पर छिड़कें। आप कार्डबोर्ड ट्रैप वाली पद्धति के साथ उपयोग करके अधिक बेहतर परिणाम पा सकते हैं।

4) नीम तेल का प्रयोग करें

इसे बस प्रभावित जगह पर नियमित रूप से कपड़े से लगाएं या छिड़कें।

इन सुझावों के उपयोग से आपको दीमकों के बारे में ज़्यादा चिंता नही करनी पड़ेगी।

सीलन से रखें दूर

दीमक के कीड़े सीलन व अंधेरी जगहों पर पनपते हैं। इसलिए घर में सीलन की समस्या हो तो उसे दूर करें। 

सीलन को दूर करने के लिए के खिड़की-दरवाजे खुले रखें। इससे कमरे में रोशनी व हवा आएगी।

मिट्टी का तेल

इसकी महक तेज होती है। ये कीड़े मकौड़ों के लार्वा को पनपने नही देता है। लकड़ी के सामानों में मिट्टी के तेल स्पे्र करने से दीमक के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।

 आप हफ्ते में एक बार एक सूती कपड़े में थोड़ा मिट्टी का तेल लगाकर लकड़ी का सामान पोंछ भी सकते हैं, इससे भी बचाव होगा।

नीम व करेला

दीमक के कीड़़े कड़वी चीज से दूर रहना पसंद करते हैं। यदि लकड़ी के फर्नीचरों में सात से आठ ताजा नीम व करेले की पत्तियां डाल दें तो दीमक का खतरा नहीं रहता है। 

पत्तियां डालते समय याद रखें कि ये सूखी न हो, वरना इससे ज्यादा महक नही आएगी।

नमक

इसमें सोडियम काफी मात्रा में होता है। दीमकों के लिए नमक एक बेहतर विकल्प है। यदि आपके फर्नीचर में छोटे-छोटे छेद हैं और उनमें दीमक लगा है तो उस जगह पर नमक छिड़क दें।

 ये कीड़ों को गलाकर खत्म कर देगा। आप एहतियात के तौर पर दीमक लगने से पहले भी सामान में नमक की ढ़ेली रख सकते हैं।

धूप

दीमक को खत्म करने का सबसे आसान और कारगर उपाय धूप है। लकड़ी के सामानों को धूप में रखने से ये दीमक से बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। 

अगर आप के फर्नीचर में दीमक के कीड़े लग भी गए हैं तो इन्हें 3-4 दिन धूप में रखने से सारे कीड़े मर जाएंगे।

नेपथलीन गोली

दीमक से बचने के लिए रसायनिक दवाई का भी प्रयोग किया जा सकता है। इनमें नेपथलीन की गोलियां सबसे बेहतर विकल्प है। 

ये आप किसी भी मेडिकल स्टोर से ले सकते हैं। नेपथलीन की 2-3 गोलियां लकड़ी के सामान में डालकर रखने से ये दीमक के कीड़ों को टिकने नहीं देते। क्योंकि इन गोलियों की महक बहुत तेज होती है।

संतरा


इसकी महक भी काफी तेज होती है। इसलिए दीमक को भगाने के लिए फर्नीचर में संतरे के कुछ छिलके रख दें।

 आप इसका पाउडर व तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के तेल को स्प्रे की मदद से सामान की सुराखों में डाले, इससे कीड़े तुरंत खत्म हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Nails care and cleaning

मासिक शिवरात्री 11 सितंबर 2023

Param Ekadasi (Adhik Mas): Saturday, 12 August 2023