Chot lgne ya cut jane pr kya kare...चोट लगने पर तुरंत करे ये घरेलू उपाय
◆ सबसे पहले चोट लगी जगह को धो ले ताकि वहाँ लगीं गंदगी या धूल मिट्टी के कण हट जाए।
◆ उसके बाद अगर खून निकल रहा है तो आप एक कॉटन में सरसों का तेल(musterd oil) लेकर उस चोट पर रख दे और2-3 mins रखा रहने दे इससे खून निकलना रुक जाएगा।और उसके बाद कोई एंटीसेप्टिकया एंटीबायोटिक क्रीम लगा दे ताकि इंफेक्शन ना हो उसके बाद किसी बैंडेज से उसको cover कर दे।
◆ताजा जखम को कभी भी खुला नही छोड़ना चाहिए।
◆ हल्दी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिकहैं। हल्दी को सीधे ही घाव वाली जगह पर लगाये, यह खून को रोकने, दर्द को कम करने और संक्रमण को रोकने में मदद करती हैं।
◆ अगर चोट वाली जगह पर निशान आ गए हैं तो आप उस जगह पर शहद लगाकर पट्टी बांध लें, इससे आपकी त्वचा पूरी तरह से ठीक हो जयेगी।↘
13 Easy Tricks to look slim and Tall in a Saree without Heels
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें