सपने में सांप दिखने का मतलब

 

Snake In Dream: जानिए सपने में सांप का दिखना किस बात का है संकेत, शुभ या अशुभ?





सपने में सांप (Snake In Dream) को देखने के अलग-अलग मतलब होते हैं. सपने में सांप दिखना शुभ और अशुभ, दोनों होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको सपने में सांप किस अवस्था में दिखा है.

हम अक्सर सपने (Dreams) देखते हैं. जहां कुछ सपने खुशी देते हैं तो वहीं कुछ सपने बेहद डरा देते हैं. कहते हैं कि सपने मन का आईना होते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, हर सपने का एक अलग अर्थ होता है, जो हमें कुछ न कुछ इशारा करता है. आज हम बात करेंगे सांप की. आपने सपने में कई बार सांप (Snake In Dream) देखा होगा. लेकिन सपने में सांप को देखने के अलग-अलग मतलब होते हैं. सांप को अलग-अलग अवस्था में देखना शुभ और अशुभ होता है. आज हम आपको बताएंगे सपने में सांप (Snake In Dream) देखने के क्या-क्या होते हैं मायने.
 
 
 


सपने में बहुत सारे सांप दिखना

सपने में बहुत सारे सांपों का दिखना अशुभ होता है. लेकिन अगर आप सपने में उन्हीं सापों को मार देते हैं या भगा देते हैं तो यह शुभ माना जाता है. इसे आने वाले संकट पर विजय का सूचक माना जाता है.


   


सांप का पीछे दौड़ना


अगर सपने में सांप आपके पीछे पड़ा है तो इसका मतलब है कि आप किसी बात से बेहद डरे हुए हैं. आप किसी ऐसे सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, जो आपको पसंद नहीं है. सपने में सांप का पीछे दौड़ना अशुभ माना जाता है.
 

   


सांप का डसना


सपने में यदि सांप ने आपको डस लिया है तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही गंभीर बीमारी होने वाली है. 

   


मरा हुआ सांप दिखना


सपने में मरे हुए सांप को देखना शुभ माना जाता है. अगर आपको सपने में मरा हुआ सांप दिखता है तो इसका मतलब है कि आपने राहु के सारे कष्ट भोग लिए हैं और अब शुभ समय आने वाला है.   

   


सांप के दांत का दिखना


सपने में सांप (Snake In Dream) के दांत देखना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका कोई मित्र या रिश्तेदार आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए यह सपना आने के कुछ दिनों तक सचेत रहें.

   


सांप-नेवले की लड़ाई


यदि आप सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखते हैं तो यह बेहद अशुभ होता है. इसका मतलब है कि आपको कानूनी जाल में फंसकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सिल्क की साडियों को कैसे साफ करें (धोएं/wash)

रेशम की पुरानी सिल्क की साड़ियों का क्या करें

Nails care and cleaning